Published October 27, 2025 | Version v1
Journal article Open

रेडियो रमन के माध्यम से स्थानीय सांस्कृतिक संदर्भों में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य जागरूकता का अध्ययन

Description

रेडियो रमन, छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं के लिए एक सशक्त सामुदायिक संचार माध्यम के रूप में उभरा है, जिसने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को स्थानीय सांस्कृतिक संदर्भों के अनुरूप प्रस्तुत किया है। प्रस्तुत शोध का उद्देश्य यह विश्लेषण करना है कि रेडियो रमन के कार्यक्रमों द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ किस प्रकार महिलाओं के व्यवहार, दृष्टिकोण और जीवनशैली पर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं। 57ः उत्तरदाता सहमत या दृढ़तापूर्वक सहमत हैं कि रेडियो रमन स्थानीय सांस्कृतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य पर चर्चा करता है। इसका अर्थ है कि यह माध्यम न केवल सूचना का प्रसार करता है, बल्कि परंपरा और आधुनिकता के बीच एक सेतु की भूमिका निभाता है। इस शोध में वर्णनात्मक आँकड़ों (क्मेबतपचजपअम ैजंजपेजपबे) और परिकल्पना परीक्षण (ज.ज्मेज) का उपयोग किया गया है। परिणामों से यह स्पष्ट हुआ कि कार्यक्रमों की स्थानीय भाषा, लोककथाएँ, गीत और पारंपरिक कहावतों के प्रयोग ने ग्रामीण महिलाओं के बीच स्वास्थ्य विषयक संदेशों की स्वीकार्यता को बढ़ाया है। अध्ययन से यह निष्कर्ष निकला कि रेडियो रमन एक प्रभावी जनसंचार उपकरण है, जो सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील प्रसारण के माध्यम से मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सुधार में योगदान दे रहा है।

Files

Sahitya_Samhita-Current_issue-25.pdf

Files (880.8 kB)

Name Size Download all
md5:36afeffef03ae3e874283689b9a4e922
880.8 kB Preview Download