Published September 30, 2025 | Version v1
Journal article Open

भाषा शिक्षण और भाषा प्रोध्योगीकी

Description

भाषा विज्ञान भाषा के अंगों सहित उसके उपांगो , विकास, विश्लेषण आदि  का क्रमिक अध्ययन करता है , इसलिए उसे भाषा विज्ञान कहते हैं । भाषा विज्ञान भाषा का वैज्ञानिक अध्ययन करता है और भाषा शिक्षण का संबंध भाषा के शिक्षण से हैं । इस प्रकार दोनों प्रत्यक्षत : भाषा के अध्ययन और अध्यापन से सम्बद्ध होने के कारण आपस में भी सम्बद्ध  है। 

भाषा शिक्षण और सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology - IT) का संयोजन शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है। आधुनिक डिजिटल युग में भाषा सीखने और सिखाने की प्रक्रियाएँ पारंपरिक पद्धतियों से आगे बढ़कर डिजिटल संसाधनों, मल्टीमीडिया टूल्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अधिक प्रभावी और सुलभ हो गई हैं। कंप्यूटर अनुवाद और भारतीय भाषाओं के संबंध में सर्वाधिक प्रमाणिक कार्य  करने वाली  सी डेक  (CDAC) पुणे ने भारत सरकार के सहयोग से भारतीय भाषाओं में अनेक अनुसंधानों को किया है। हिंदी में अनुवाद करने के लिए मंत्र नमक पैकेज का विकास किया है ।यह पैकेज अनुवाद के भाषा वैज्ञानिक पहलू और अनुप्रयुक्त भाषा तथा व्याकरण के समुचित मिश्रण से तैयार किया गया है।

सूचना प्रौद्योगिकी ने भाषा शिक्षण को नए आयाम दिए हैं। डिजिटल टूल्स, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और AI आधारित तकनीकों के माध्यम से भाषा सीखने की प्रक्रिया अधिक सहज, सुलभ और प्रभावी बन रही है।

Files

SahityaSamhita Sept2025.pdf

Files (404.6 kB)

Name Size Download all
md5:e949cd8e79938504f3d0cbb1d36c7149
404.6 kB Preview Download