There is a newer version of the record available.

Published September 3, 2024 | Version v38
Journal article Open

पत्रकारिता क्षेत्र और रोजगार के अवसर

  • 1. आनंदराव धोंडे उर्फ बाबाजी महाविद्यालय कडा

Contributors

Description

सारांश
पत्रकारिता ऐसा क्षेत्र है जिसमे युवाओं के लिए रोजगार की कमी नहीं है I इसलिये युवाओं का सामान्य कोर्स की बजाए पत्रकारिता जैसे प्रोफेशनल कोर्स की और ज्यादा रुझान हो गया हैं I यह करियर के साथ साथ अभिव्यक्ती का बेहतर माध्यम भी है I वर्तमान में समाचार पत्रों व न्यूज चॅनलों की बढती संख्या से युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाए बहुत ज्यादा हो गई हैं I जोश और जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए पत्रकारिता मे सुनहरा भविष्य हैं I
पत्रकारिता का क्षेत्र जितना व्यापक विस्तृत हैं उतना ही रोचक आकर्षक और चुनौतीपूर्ण हैं I युवा यदि वाकचातुर्य एवं प्रश्न कौशल्य की प्रतिभा से भाषा पर पकड मजबूत बना ले तो निश्चय ही वह सफल पत्रकार बन सकता हैं I अगर युवाओं ने बीजे एमजे एमए एमसी जे डिग्री हासील की तो उन्हे समाचार पत्रों पत्रिकाओं न्यूज चैनल आदी में रोजगार के अनेक अवसर मिल सकते हैं I जैसे की फील्ड मे रिपोर्टर प्रेस फोटोग्राफर संपादकीय विभाग में उपसंपादक कॉपीराईटर उद्घोषक के रूप मे कार्य कर सकते हैं I वहीं जनसंपर्क के क्षेत्र में भी रोजगार की संभावनाएं हैं I
आज डिजिटल मीडिया के साथ ऑनलाईन न्यूज पोर्टल सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म्स और ब्लॉग्स जैसे नये रोजगार के अवसर भी सामने उभरकर आए हैं I डिजिटल पत्रकारिता डेटा जर्नालिज्म और मीडिया एनालिटिक्स जैसे नए क्षेत्रों में भी रोजगार की संभावनाए बढी हैं I इस पत्रकारिता क्षेत्र में युवाओं को करिअर बनाने के लिए आवश्यक कौशल मे लेखन रिपोर्टिंग संपादन और शोध क्षमताऍं शामिल हैं I इसके अलावा एक सफल पत्रकार को तथ्यात्मक सटिकता तटस्थता और प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखने की जिम्मेदारी का भी ज्ञान होना चाहिये 

Files

53..pdf

Files (672.8 kB)

Name Size Download all
md5:873fdf236c6d6ee02b84da2f5dd8aa1a
672.8 kB Preview Download