पत्रकारिता क्षेत्र और रोजगार के अवसर
Contributors
Editor:
Description
सारांश
पत्रकारिता ऐसा क्षेत्र है जिसमे युवाओं के लिए रोजगार की कमी नहीं है I इसलिये युवाओं का सामान्य कोर्स की बजाए पत्रकारिता जैसे प्रोफेशनल कोर्स की और ज्यादा रुझान हो गया हैं I यह करियर के साथ साथ अभिव्यक्ती का बेहतर माध्यम भी है I वर्तमान में समाचार पत्रों व न्यूज चॅनलों की बढती संख्या से युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाए बहुत ज्यादा हो गई हैं I जोश और जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए पत्रकारिता मे सुनहरा भविष्य हैं I
पत्रकारिता का क्षेत्र जितना व्यापक विस्तृत हैं उतना ही रोचक आकर्षक और चुनौतीपूर्ण हैं I युवा यदि वाकचातुर्य एवं प्रश्न कौशल्य की प्रतिभा से भाषा पर पकड मजबूत बना ले तो निश्चय ही वह सफल पत्रकार बन सकता हैं I अगर युवाओं ने बीजे एमजे एमए एमसी जे डिग्री हासील की तो उन्हे समाचार पत्रों पत्रिकाओं न्यूज चैनल आदी में रोजगार के अनेक अवसर मिल सकते हैं I जैसे की फील्ड मे रिपोर्टर प्रेस फोटोग्राफर संपादकीय विभाग में उपसंपादक कॉपीराईटर उद्घोषक के रूप मे कार्य कर सकते हैं I वहीं जनसंपर्क के क्षेत्र में भी रोजगार की संभावनाएं हैं I
आज डिजिटल मीडिया के साथ ऑनलाईन न्यूज पोर्टल सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म्स और ब्लॉग्स जैसे नये रोजगार के अवसर भी सामने उभरकर आए हैं I डिजिटल पत्रकारिता डेटा जर्नालिज्म और मीडिया एनालिटिक्स जैसे नए क्षेत्रों में भी रोजगार की संभावनाए बढी हैं I इस पत्रकारिता क्षेत्र में युवाओं को करिअर बनाने के लिए आवश्यक कौशल मे लेखन रिपोर्टिंग संपादन और शोध क्षमताऍं शामिल हैं I इसके अलावा एक सफल पत्रकार को तथ्यात्मक सटिकता तटस्थता और प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखने की जिम्मेदारी का भी ज्ञान होना चाहिये
Files
53..pdf
Files
(672.8 kB)
Name | Size | Download all |
---|---|---|
md5:873fdf236c6d6ee02b84da2f5dd8aa1a
|
672.8 kB | Preview Download |