Published August 25, 2024 | Version https://www.socialresearchfoundation.com/new/publish-journal.php?editID=9526
Peer review Open

भारत नेपाल आर्थिक सम्बन्धः एक विवेचन

  • 1. राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर,राजस्थान, भारत

Description

प्रस्तुत शोध पत्र में दोनों देशों में शताब्दियों पुराने सांस्कृतिक-धार्मिकआर्थिक सम्बन्ध है। भारत द्वारा नेपाल के प्रति ‘‘द्विस्तम्भी नीति’’ का अनुसरण किया गया जो संवैधानिक राजतन्त्र के अस्तित्व के साथ पूर्ण प्रजातान्त्रिक नेपाल पर बल देती है। किन्तु राजतंत्र के अन्त व लोकतंत्र की स्थापना की वजह से भारतीय वैदेषिक नीति में आमूलचल परिवर्तन आया है। वैश्वीकरण के दौर में नेपाल आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर होने के लिए भारत पर आश्रित है। वस्तुतः भारत द्वारा नेपाल में अभ्युदित नवीन प्रतिमानों के अनुरूप अपनी विदेश नीति को सक्रियता एवं गत्यात्मकता प्रदान करनी होगी ताकि आर्थिक संबंधों में पुनः प्रगाढ़ता आये।

Files

भारत-नेपाल आर्थिक सम्बन्धः एक विवेचन.pdf

Additional details

Dates

Submitted
2024-08-02
Accepted
2024-08-21

References

  • गौतम शिव दयालः भारत एवं विश्व राजनीति, सुमिता प्रकाशन, इन्दौर, 1990, पृ.4 उपरोक्त, पृ. 5 गोपाल लल्लन: स्टडी इन हिस्ट्री एड कल्चर इन नेपाल, भारतीय प्रकाशन, वाराणसी, 1977, पृ. 23 सुशीला त्यागी: इण्डो नेपालिज रिलेशंस 1858-1914, डी.के. पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली, 1974, पृ. 36 रजनी कोठारी: स्टेट एण्ड नेशन विल्डिंग थर्ड वर्ल्ड पर्सपेक्टिव, अलाइड पब्लिशर्स, नई दिल्ली, 2001, पृ. 13 लोकराज बराल: लीडरशिप इन नेपाल, एड्रोइट पब्लिशर्स, दिल्ली, 2001, पृ. 8 उपरोक्त, पृ. 10-11 आई.डी.मिश्रा: स्टिमिक स्ट्रेन्स एण्ड पॉलिटिक्स डवलपमेंट इन नेपाल, विलयश्री पब्लिकेशन, वाराणसी, 1985, पृ. 129 टी.बी. सुब्बा: नेपाल एण्ड द इंडियन नेपालिज, हिमालय बुक्स, नई दिल्ली, 2005, पृ. 73