Published July 22, 2024 | Version v1
Book chapter Open

युवाओं की सामाजिक गतिविधियों पर सोशल मीडिया का प्रभाव

  • 1. जी0बी0 पन्त परास्नातक महाविद्यालय, कछला, बदायूँ

Description

मीडिया, संचार का वह माध्यम है जिसकी लोगों तक व्यापक पहुँच व प्रभाव है। लोकतान्त्रिक देशां में मीडिया को ‘‘चौथा स्तम्भ‘‘ माना जाता है। सोशल मीडिया वतयमान समय समाज में सबसे लोकप्रिय सूचनाओं के व्यापक संचार माध्यम बन गया है। जिसके फलस्वरूप पूरे दुनिया के सामाजिक स्तर, संस्कृति, विस्तार और विकास पर अलग किस्म का बदलाव दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया से सम्बन्धित सामाजिक वेबसाइटें लम्बे समय से बिछड़े दोस्तों और नाते-रिश्तेदारों से पुनः सम्बन्ध स्थापित कराने के साथ ही रोज नये दोस्त बनाने, रोजाना नये सृजित विचारों को निकट संबंधियों से साझा करने से लेकर व्यापार विकसित करने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। विद्यालयों, विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र अपनी शैक्षिक दक्षता और संचार कौशल में सुधार करने के लिये सोशल माध्यमों के द्वारा अपने सहपाठियों और शिक्षकों से सहयोग ले रहे हैं। आज ज्यादातर बेरोजगार युवा अपने कैरियर और व्यापार के सिलसिले में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर तलाश हेतु लिंकडिन जैसी सोशल मीडिया प्रयोग करते हैं। नयी सदी के सूचना माध्यमों में सोशल नेटवर्किंग साइट समाज को तीव्र गति से प्रभावित कर रहा है। वर्तमान युवा सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग कैसे कर रहा है और युवा विकास में सोशल नेटवर्किंग साइट कैसे मदद कर रही हैं, प्रस्तुत शोध उल्लेख इसको जनावृत करता है।

Files

21.pdf

Files (183.8 kB)

Name Size Download all
md5:66a8c6d7799fad8f8e7a23811d9ec1bf
183.8 kB Preview Download