Published May 12, 2024 | Version v1
Publication Open

मछली खेती की अनोखी तकनीक - एक्वापोनिक्स

Description

एक्वापोनिक्स तकनीक में मछली और सब्जियों की इंटीग्रेटेड तरीके से खेती की जाती है. खेती के लिए खाद की व्यवस्था मछलियों के वेस्ट से हो जाती है. भारत कृषि प्रधान देश है। देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है कृषि। जब से दुनिया में सभ्यताओं का प्रारंभ हुआ तभी से खेती की जा रही है। खेती करने के लिए मिट्टी, धूप, पानी और खाद की जरूरत पड़ती है। ये एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें जमीन में पौधा या बीज बो दो, तो कुछ महीनों में वो लहलहाती फसल और सालों में बड़ा पेड़ बन जाता है, लेकिन अब सब्जियां मिट्टी में ही नहीं बल्कि पानीमें भी उग सकती हैं, वो भी मछलियों वाले पानी में। खेती की इस पद्धति को एक्वापोनिक्सकहते हैं। पानी से उगने वाली इन सब्जियों में मिट्टी में उगने वाली सब्जियों के मुकाबले अधिक पोषक तत्व होते हैं और पानी भी कम लगता है। जो जल संरक्षण की दृष्टि से लाभदायक है।

Files

Files (1.2 MB)

Name Size Download all
md5:0c4b393d571bb013919817c92327f0e1
1.2 MB Download