Published December 15, 2023 | Version Oct.-Nov.-Dec. 2023
Journal article Open

आधुनिक परिवहन माध्यमों का गढ़वाल हिमालयी अर्थव्यवस्था में योगदान

  • 1. असि0 प्रो0 भूगोल, रा0स्ना0महावि0 गोपेष्वर, चमोली, उत्तराखण्ड

Description

मानव सभ्यता के विकास में परिवहन माध्यमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, किसी भी क्षेत्र, प्रदेष की प्रगति वहा के यातायात साधनो पर निर्भर करती है। यदि कोई क्षेत्र प्राकृतिक एवं आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न होने पर भी अगर अन्य क्षेत्रों से यातायात सम्बन्ध नहीं है तो वह क्षेत्र प्रगति नहीं कर सकता है। डाॅ0 श्रस्किन के अनुसार-‘‘किसी भी क्षेत्र की सडके समस्त सामाजिक प्रगति का निर्धारण करती हैं, और विकसित सडके समस्त आर्थिक समाजिक प्रगति का द्योतक हैं।’’ श्री वैन्थम के अनुसार-‘‘सडके किसी भी क्ष्ेात्र या देष की उपयोगीता तथा मनचित्र (नक्ष)े हैं, जिससे उस देष का विकास होता है।’’

Files

15.pdf

Files (198.3 kB)

Name Size Download all
md5:6c7dc07e3c9a4b53a1b6c07963dc3fe6
198.3 kB Preview Download

Additional details

Dates

Issued
2023-12-15
Oct.-Nov.-Dec. 2023

References

  • लाॅ प्रिमा मिषन के तोलिका लेख- तिब्त पर्ण-3, 4।
  • फोनिया, केदार सिंह (1989)ः उत्तराखण्ड के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल, विनसर प्रकाषन,नई दिल्ली, पृष्ठ संख्या- 09
  • नैथानी, षिव प्रसाद, (1998)ः उत्तराखण्ड साहित्य और पर्यटन, पावेत्री प्रकाषन, श्रीनगर, पृष्ठ संख्या-17