सेबी को एमएफ मामले निपटाने चाहिए | ऐश्ली कुटिन्हो / मुंबई September 29, 2020 | | | | |
फ्रैंकलिन टेम्पलटन ऐसेट मैनेजमेंट इंडिया (एफटीएएमआईएल) ने कहा है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के बजाय म्युचुअल फंड निवेश से जुड़े मामलों को निपटाना चाहिए।
टेम्पलटन ने सोमवार को यूनिटधारकों को भेजी एक रिपोर्ट में कहा, 'हम सभी सांविधिक प्राधिकरणों का सम्मान करते हैं, जिनमें ईओडब्ल्यू भी शामिल है। हालांकि हमारा मानना है कि प्रतिभूति बाजार के लिए विशेष नियामक सेबी म्युचुअल फंड निवेश से संबंधित मामलों के प्रबंधन के लिए उपयुक्त है।'
पिछले सप्ताह, चेन्नई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने 300,000 निवेशकों को धोखा देने के कथित मामले में एफटीएएमआईएल और फ्रैंकलिन टेम्पलटन ट्रस्टी सर्विसेज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। टेम्पलटन ने कहा कि बंद की गईं योजनाओं ने परिपक्वताओं, पूर्व-अदायगी और 24 अप्रैल से कूपन के जरिये 7,184 करोड़ रुपये से अधिक की रकम प्राप्त की थी।
|