वाराणसी। जनपद के 32 क्रय केंद्रों पर बुधवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू हुई। इस बार 15 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन चार मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हो पाई।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को पहले दिन चिरईगांव और हरहुआ के क्रय केंद्रों से चार मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हो सकी। 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 15 जून तक होने वाली खरीद के लिए कई केंद्रों पर ज्यादातर कास्तकारों ने अभी टोकन नहीं लिया है। अरुण का कहना है कि अभी गेहूं की फसल में नमी होने के कारण कई इलाकों में थ्रेसरिंग नहीं हो पाई है। जिस कारण आवक कम है। 20 अप्रैल से खरीद में तेजी आने की संभावना है।
चिरईगांव के खाद्य एवं रसद विभाग के गेहूं क्रय केंद्र गौराकला पर बुधवार को मोकलपुर निवासी किसान अनिल कुमार सिंह से 31 क्विंटल गेहूं बेचा। केन्द्र प्रभारी प्रियंका पाठक ने बताया कि जनपद स्तर से जारी टोकन वालों से खरीद की गई है। वहीं पीसीएफ के नरायनपुर और छांही गोपुर क्रय केंद्र पर कोई किसान नहीं पहुंचा। यूपीएग्रो के भगतुआं केन्द्र पर न तो बैनर लगा है और नही कोई कर्मचारी दिखा।
वाराणसी। जनपद के 32 क्रय केंद्रों पर बुधवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू हुई। इस बार 15 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन चार मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हो पाई।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को पहले दिन चिरईगांव और हरहुआ के क्रय केंद्रों से चार मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हो सकी। 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 15 जून तक होने वाली खरीद के लिए कई केंद्रों पर ज्यादातर कास्तकारों ने अभी टोकन नहीं लिया है। अरुण का कहना है कि अभी गेहूं की फसल में नमी होने के कारण कई इलाकों में थ्रेसरिंग नहीं हो पाई है। जिस कारण आवक कम है। 20 अप्रैल से खरीद में तेजी आने की संभावना है।
चिरईगांव के खाद्य एवं रसद विभाग के गेहूं क्रय केंद्र गौराकला पर बुधवार को मोकलपुर निवासी किसान अनिल कुमार सिंह से 31 क्विंटल गेहूं बेचा। केन्द्र प्रभारी प्रियंका पाठक ने बताया कि जनपद स्तर से जारी टोकन वालों से खरीद की गई है। वहीं पीसीएफ के नरायनपुर और छांही गोपुर क्रय केंद्र पर कोई किसान नहीं पहुंचा। यूपीएग्रो के भगतुआं केन्द्र पर न तो बैनर लगा है और नही कोई कर्मचारी दिखा।